डीएमएफटी से सड़कों व पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार की मांग

खलारी पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास की मांग की.

By DINESH PANDEY | July 9, 2025 6:23 PM
an image

फोटो:- 09 खलारी 01:- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को योजनाओं से संबंधित पत्र सौंपती सरस्वती देवी. खलारी. खलारी पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास की मांग की. उन्होंने डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग करते हुए एक सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. जिप सदस्य ने बुकबुका पंचायत के शहीद चौक से खलारी सीमेंट फैक्ट्री होते हुए हुटाप पंचायत के बाजारटांड़ पेट्रोल गोदाम तक 1.8 किमी लंबे पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की. इसके अलावा, खलारी पंचायत में पोस्ट ऑफिस से उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल तक 1.2 किमी लंबी पीसीसी सड़क, हुटाप पंचायत में उर्सुलाइन स्कूल के पीछे से मछुआटोला पुल तक 300 मीटर गार्डवाल निर्माण तथा जेहलीटांड़ स्थित सोनाडुबी नदी पर बने पुराने पुल की मरम्मत की मांग की गयी है. इन सभी योजनाओं को डीएमएफटी फंड से पूरा करने की मांग की गयी, जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके अलावा सरस्वती देवी ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी से भी मुलाकात की और खलारी व लपरा पंचायत के सौंदर्यीकरण की मांग की. पर्यटन विभाग ने भी इन प्रस्तावों को प्राथमिकता में लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version