कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा एक ग्रामीण के साथ की गयी मारपीट का सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विरोध किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 12:08 AM
सिमडेगा : कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा एक ग्रामीण के साथ की गयी मारपीट का सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विरोध किया है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर बीडीओ को निलंबित करने की मांग प्रशासन से की है. 24 घंटे के अंदर सस्पेंड नहीं किये जाने पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
विधायक ने कहा है कि प्रखंड के हेठमा निवासी मनीष एक्का गुरुवार को अपने बगान में बैठा था. इसी दौरान बीडीओ उसे अपने पास बुला कर मास्क नहीं पहनने की बात कहते हुए उसके साथ गाली गलौज की. इसके बाद लाठी से पिटाई कर दी. विधायक ने बताया कि मनीष हाथ में तौलिया पकड़ा हुआ था.
भोले भाले ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा मास्क भी नहीं दिया गया है. ऐसे में वह तौलिया का उपयोग नाक और मुंह ढकने के लिए कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि सख्ती के नाम पर लाठी डंडे से मारपीट किया जाना गलत है. आम जनता के साथ इस तरह से बेवजह मारपीट बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।