अधूरी निर्मित सड़क को पूरा करने की मांग

प्रखंड के चूरी होयर गांव के समीप अधूरी निर्मित सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है.

By DINESH PANDEY | June 26, 2025 9:01 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

प्रखंड के चूरी होयर गांव के समीप अधूरी निर्मित सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. पूर्व जिप सदस्य रतिया गंझू ने ग्रामीणों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन देकर वर्ष 2017 से लंबित पड़ी सड़क का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराने का आग्रह किया है. ज्ञापन के माध्यम से श्री गंझू ने बताया कि झारखंड स्टेट हाइवे अथॉरिटी द्वारा वर्ष 2017 में पतरातू से मैक्लुस्कीगंज तक सड़क निर्माण की योजना शुरू की गयी थी, लेकिन चूरी होयर गांव के अंतर्गत लगभग 500 मीटर का हिस्सा आज भी अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे बारिश के दिनों में कई पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कीचड़ और गड्ढों से ग्रामीणों का आना-जाना अत्यंत कठिन है. बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतें हो रही हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में तौहीद अंसारी, बीरबल कुमार महतो व सुरेश यादव शामिल हैं.

चूरी होयर में अधूरी सड़क बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

26 खलारी 01, ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल लोग.

26 खलारी 02, चूरी होयर में अधूरी सड़क पर बने गड्ढे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version