Hemant Soren Cabinet : राजद विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. इसमें राजद विधायकों की ओर से देवघर से निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को दल का नेता चुना गया. पासवान के मंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है. वर्तमान विधानसभा में राजद के चार विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. बैठक में विधायक सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव और विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह शामिल हुए. विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. बैठक में राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, भीम यादव सहित कई नेता शामिल हुए. मंत्री पद को लेकर भोला यादव ने कहा कि इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें