नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में जुटे श्रद्धालु

नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को पूर्णाहुति व राखाल भोग के साथ संपन्न हो गया.

By VISHNU GIRI | June 11, 2025 6:23 PM
an image

प्रतिनिधि, सिल्ली.

सिल्ली बाजार हाटबगान स्थित हरिमंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को पूर्णाहुति व राखाल भोग के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन के जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो व विधायक अमित कुमार महतो ने भी हरिमंदिर में मत्था टेका व प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. पिछले सोमवार से शुरू कीर्तन में पश्चिम बंगाल के महिला कीर्तन मंडली, सोड़ों, पुतीडीह, तोड़ांग आदि क्षेत्र के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली ने कीर्तन की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हरिनाम संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. अनुष्ठान के तहत स्थानीय सीमेंट ट्रेंड्स व आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन में समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्रनाथ सिंहदेव, कांचन सोनार, संजीत सिंहदेव, संदीप सिंहदेव, रुद्राक्ष सिंहदेव, मृणाल शेखर, सुधीर पोद्दार, कृष्णा गोस्वामी, रवि स्वर्णकार, राहुल आश, साहिल साहू, अरमान सिंह, विक्की गोराई, देवराज सिंह, रोशन कोइरी, पीकू दत्त, रितिक कोइरी, जितेन रक्षित, आयुष, अशमित, गौतम, नितिन समेत सभी सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग किया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version