पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन माह के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की.

By PRAVEEN | July 12, 2025 12:46 AM
an image

रांची. सावन माह के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में डेढ़ हजार से अधिक भक्तों ने पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. यहां सुबह से लेकर दिन के चार बजे तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा. पहाड़ी मंदिर विकास समिति और अन्य की ओर से पहाड़ी बाबा का विशेष शृंगार कर बाबा को प्रसाद अर्पित किया गया और इसे प्रसाद स्वरूप बांटा गया.

पहाड़ी मंदिर में नेट की समस्या से भक्त परेशान

पहाड़ी मंदिर परिसर में नेट की समस्या है, जिस कारण कई भक्त स्कैन के माध्यम से यहां चढ़ावा नहीं चढ़ा पा रहे हैं. भक्तों ने कहा कि यह समस्या दूर हो जाने से हमलोगों और मंदिर समिति के सदस्यों को भी राहत मिलेगी.

पूजा और खाने-पीने की दुकानों से सजे रास्ते

पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल से लेकर हरमू रोड जानेवाली सड़क और कमलाकांत रोड तथा सती मंदिर जानेवाली रोड में पूजा की दुकानें सज गयीं हैं. जहां लोग पूजा की सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने और खाने-पीने की दुकानें भी सजी थीं, जहां लोगों ने विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी की. दुकानदारों ने कहा कि हमलोगों को सावन की पहली सोमवारी का इंतजार है. इस दिन उम्मीद है कि बिक्री काफी अच्छी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version