झारखंड में जमकर होने वाली है धनतेरस की खरीदारी, 1.52 करोड़ की कार और 24 लाख तक की बाइक बुक
लोग इस शुभ अवसर पर ऐसा सामान खरीदते हैं, जो देखने में यूनिक और महंगे हों. लोगों ने इनकी भी बुकिंग करायी है. इनकी डिलिवरी धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में की जायेगी.
By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 6:45 AM
रांची : रुझान बताते हैं कि धनतेरस के शुभ अवसर पर राजधानी रांची के बाजार में जमकर खरीदारी होनेवाली है. लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए आभूषणों, दोपहिया व चारपहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान व एसेसिरीज, होम अप्लाइंसेज, कपड़े आदि की एडवांस बुकिंग करा रखी है. कुछ लोग इस शुभ अवसर पर ऐसा सामान खरीदते हैं, जो देखने में यूनिक और महंगे हों. लोगों ने इनकी भी बुकिंग करायी है. इनकी डिलिवरी धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में की जायेगी. प्रस्तुत है राजधानी में धनतेरस के लिए बुक किये गये कुछ महंगे वाहनों, उत्पादों और आभूषणों की एक झलक.
30 लाख की ज्वेलरी, 6़ 30 लाख की घड़ी और दो लाख के चश्मे की करायी बुकिंग
बीएमडब्ल्यू की महंगी कारें 1.52 करोड़ की एक्स-7 दो पीस
1.20 करोड़ की एक्स-5 एक पीस 80 लाख रुपये की एक्स-थ्री दो पीस