धनबाद MP ढुलू महतो के आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने मांगा समय, कब होगी अगली सुनवाई?

Dhulu Mahto Disproportionate Assets Case: झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद से बीजेपी सांसद ढुलू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच मामले की सुनवाई अब 16 जून को होगी. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई. प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी ने जनहित याचिका दायर की है और प्रतिवादी सांसद ढुलू महतो पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2025 9:37 PM
an image

Dhulu Mahto Disproportionate Assets Case: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पक्ष सुना.

16 जून को इस मामले की अगली सुनवाई


झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद समय प्रदान करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 16 जून की तिथि निर्धारित की है. इससे पहले प्रार्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने समय देने का आग्रह किया, जिसे खंडपीठ ने स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के मनोविज्ञान विषय के दो प्रश्न रद्द, JSSC कितने अंक देगा?

प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी ने दायर की है जनहित याचिका


प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. प्रार्थी ने याचिका में प्रतिवादी धनबाद के सांसद ढुलू महतो पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीबीआई, आयकर और ईडी से आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा, देवघर एम्स के बर्न वार्ड में इमरजेंसी इलाज शुरू हुआ या नहीं? 7 मई को अगली सुनवाई

ये भी पढ़ें: स्पेन और स्वीडन से हफ्तेभर में निवेश के 7 प्रस्ताव, विदेशों में झारखंड का सुधरेगा ब्रांड वैल्यू, बोले उद्योग सचिव अरवा राजकमल

ये भी पढ़ें: ACB Trap: रांची में DMO ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने ऐसे दबोचा

ये भी पढ़ें: झारखंड के नीमडीह थानेदार को हटाएं, युवती की लें सुध, झिमड़ी में धर्मांतरण और बवाल पर संजय सेठ का डीसी को पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version