Ranchi News: किड़नी रोगियों के लिए बड़ी राहत, इस अस्पताल में अब 500 रुपये में करा सकेंगे डायलिसिस

डायलिसिस करवाने वाले मरिजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में मरीज अब मात्र 500 रुपये में डायलिसिस करा सकेंगे.

By Nitish kumar | October 27, 2024 12:09 PM
an image

Dialysis|Ranchi News: किड़नी रोगियों के लिए वैसे तो आमतौर पर 2000 रुपये से 4000 हजार रुपये डायलिसिस करवाने में खर्च हो जाता है. लेकिन डायलिसिस करवाने वाले मरिजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में मरीज अब मात्र 500 रुपये में डायलिसिस करा सकेंगे. कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने नागरमल मोदी सेवा सदन में भ्रमण किया. हृदय विभाग में मिल रही सुविधा की जानकारी ली. वरीय उपाध्यक्ष पुनीत पोद्दार और डॉ विनय कुमार सिंह ने हृदय विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया. पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि सेवा सदन के अच्छे कार्यों में कभी धन की कमी नहीं होती है. कोल इंडिया के सहयोग से हृदय विभाग शुरू किया गया है. शीघ्र ही 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा दी जायेगी.

सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना

मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रवाल ने सेवा सदन की उपलब्धियों की सराहना की. मौके पर पूर्व सांसद महेश पोद्दार, गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष रेखा जैन, अरुण खेमका, ललित केडिया, आलोक तुलस्यान, पवन कनौई, प्रेम मितल, राजकुमार गाड़ोदिया, गौतम मोदी और वरुण जालान उपस्थित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version