प्रमुख संवाददाता, (रांची). भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व किये गये वादे को लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. कहा कि पूरा झारखंड हेमंत सोरेन से पूछ रहा है कि हमें तो नहीं मिला, आपको मिला क्या? श्री सरमा रविवार को राजधानी के एक बैंक्वेट हॉल में पत्रकारों से रूबरू थे. श्री सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने वीर शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर प्रण लिया था कि पांच लाख को नौकरी देंगे. ऐसा नहीं हुआ, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्हें बताना चाहिए कि अब वह एक माह और इंतजार करेंगे या 30 सितंबर या दो अक्तूबर को राजनीति से संन्यास ले लेंगे. झारखंड में नवंबर में चुनाव होना है. अक्तूबर में शासन इलेक्शन कमीशन के हाथ में चला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें