बेड़ो. सोमवार साप्ताहिक बाजार में बारिश के दौरान अचानक वर्षों पुरानी बाजार समिति द्वारा निर्मित शेड का एक हिस्सा के गिर जाने से शेड के नीचे सब्जी बेच रही एक महिला दब कर घायल हो गयी. शेड़ के मलबा से घायल महिला विपेश देवी (50) गड़गांव, थाना इटकी की निवासी है. वहीं महिला के पैर में गंभीर चोट आयी है. वही सब्जी भी बर्बाद हो गई. इधर बारिश से केसा गांव के टिकरा स्थित बुदू उरांव की कच्चा मकान का एक हिस्सा गिर गया. जिससे घरेलू उपयोग के सामान दबने से बर्बाद हो गये. बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों के खेतों में जलजमाव हो गया है. हरी सब्जियों की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
संबंधित खबर
और खबरें