दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से शोक में डूबा झामुमो, पढ़िए पार्टी का भावुक संदेश

Shibu Soren JMM: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज 4 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से देशभर में शोक का माहौल है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड मुख्ति मोर्चा के अकाउंट से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति एक बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट किया गया है, जिसे पढ़ आपकी भी आंखें नम हो जायेगी.

By Dipali Kumari | August 4, 2025 1:22 PM
an image

Shibu Soren JMM: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. देश भर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से नेता-मंत्री गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. गुरु जी के सम्मान में झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

झामुमो का भावुक संदेश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अकाउंट से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति एक बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा है “आज झारखंड की हवा शांत है, जंगल सिसक रहा है, नदियां-पहाड़ मौन हैं और, हमारी आत्मा रो रही है, झारखंड निर्माता दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे!”

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिता स्वरूप थे शिबू सोरेन

पोस्ट के माध्यम से कहा गया “हममें से कई लोगों के लिए वे पिता स्वरूप थे. हमारे सपनों में उनका खून-पसीना लगा था. उन्होंने हमसे कहा था- झारखंड केवल एक भूगोल नहीं, यह हमारी पहचान है। इसे बचाना, संवारना और मजबूत करना ही हमारा कर्म है. उन्होंने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया. जब हम पहली बार गांव-गांव में संगठन बनाने निकले थे. जब डर था, संसाधन नहीं थे, तब उनका विश्वास हमारे साथ था.”

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren Death Live Updates: शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे झारखंड में शोक की लहर, हर कोई दे रहा श्रद्धांजलि

शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंजा विधानसभा, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी को?

शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रूकवाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version