राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर खाद्य सामग्री का वितरण

रांची. राजधानी रांची के रातू रोड में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इन्हें चावल 5 किलो, आलू 2 किलो, दाल आधा किलो, मसाला, नमक एवं सरसों तेल दिया गया. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कोई भूखा न रहे, इसलिए दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दी गयी.

By Panchayatnama | April 24, 2020 2:20 PM
an image

रांची. राजधानी रांची के रातू रोड में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इन्हें चावल 5 किलो, आलू 2 किलो, दाल आधा किलो, मसाला, नमक एवं सरसों तेल दिया गया. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कोई भूखा न रहे, इसलिए दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दी गयी.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड का ‘वुहान’ बनी रांची, जानिए कैसे महज 24 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 35
जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री

छात्र क्लब ग्रुप की संरक्षक सह भाजपा नेत्री सुचिता सिंह, चौधरी सेवा संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी, जीवन धारा संस्था के अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा एवं रतन मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक शैलेश्वर दयाल सिंह जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भेंट की. इसके पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया.

Also Read: Coronavirus News Live Updates : देश में अब तक 718 की मौत, कोरोना से जंग को लेकर बंगाल में राज्यपाल और सीएम आमने-सामने
सामाजिक संस्थाओं का मिला सहयोग

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण रातू रोड के पिस्का मोड़, खादगढ़ा, आनंद नगर एवं विद्यानगर में किया गया. शिव किशोर शर्मा, गुड्डू चौधरी, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अजय चौधरी, पिंटू शर्मा, मन्नू कुमार चौधरी, सुबोध शर्मा, रविंदर शर्मा, निर्दोष कुमार, नीरज कुमार एवं कृष्णा राणा समेत अन्य ने इसमें अहम भूमिका निभाई.

Also Read: कश्मीर में इस वर्ष अब तक टॉप कमांडर सहित 50 आतंकी ढेर, 18 Lockdown के दौरान मारे गये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version