सिल्ली. सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से ही रही लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके में जगह-जगह जल जमाव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सिल्ली से बुंडू जानेवाली सड़क पर पतराहातु के समीप निर्माणाधीन पुल के पास का डायवर्सन बह गया. इससे आवागमन बाधित हो गया है. बड़ी गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है. वहीं पैदल और दुपहिया वाहन किसी तरह पार हो रहे हैं. इसके अलावा अलग अलग इलाकों में भी जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. सिल्ली प्रखंड के मुख्य द्वार पर रांची पुरुलिया मार्ग पर भी जल जमाव से प्रखंड कालोनी और कार्यालय जानेवालों को दिक्कत हो रही है. सिल्ली बाजार, मुरी बस स्टैंड सहित कई जगहों पर भी जल जमाव हो गया है. सिल्ली में कई जगह नालियों में पानी भर जाने से भी परेशानी हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें