Ranchi News: श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर सजा दीवान
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर दो दिवसीय समागम का आयोजन किया गया.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 2, 2025 12:40 AM
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर दो दिवसीय समागम का आयोजन किया गया. रविवार को दीवान की शुरुआत दिन के 11 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा शबद गायन से की गयी. कथावाचन करते हुए गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी की निर्मल प्रवृत्ति, सहृदयता और धार्मिक व मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए गुरु रामदास जी ने 1581 में पांचवें गुरु के रूप में उन्हें गुरु गद्दी पर सुशोभित किया.
शबद का गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा
गुरु का अटूट लंगर चलाया गया
सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, भाई कुलविंदर सिंह व साथियों को तथा सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने मर्चेंट नेवी राजीव नयन सिंह को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया. सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने आयोजन के लिए स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों समेत समूह साध संगत व सेवादारों को धन्यवाद किया. संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. दोपहर 1.30 बजे से गुरु का अटूट लंगर चलाया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर गुरु का लंगर चखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।