Jharkhand News: राज्यभर के डॉक्टर 20 अगस्त से बायोमेट्रिक अटेंडेंस का करेंगे बहिष्कार, सीएम हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग
झारखंड में सरकारी डॉक्टर 20 अगस्त से बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. इसे लेकर स्टेट आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने ऐलान किया है कि सभी चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी 20 अगस्त से बहिष्कार करेंगे.
By Kunal Kishore | August 11, 2024 8:32 PM
Jharkhand News : झारखंड के डॉक्टर 20 अगस्त को बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे. डॉक्टर ऑफलाइन माध्यम से रजिस्टर पर अपना अटेंडेंटस बनायेंगे. यह फैसला रविवार को करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में आयोजित स्टेट आइएमए और झासा की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाए.
बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर विभाग करेगा कार्रवाई
स्टेट आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह और झासा के सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लागू किया गया है. इसमें बायोमेट्रिक से अटेंडेंस नहीं बनाने वाले डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अनुशासनात्मक और वेतन कटौती जैसी कार्रवाई की जाएगी.
बायोमिट्रिक का विरोध नहीं करते डॉक्टर
उन्होंने कहा कि संगठन बायोमेट्रिक का विरोध नहीं करता है लेकिन साहिबगंज, गढ़वा और पलामू में इसको वेतन से जोड़ दिया गया है. इसी के आधार पर वहां वेतन कटौती की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों में इसी को लेकर आक्रोष है.
स्वास्थ्य विभाग को बायोमैट्रिक अटेंडेंस की छूट देने की मांग
पुलिस विभाग को आकस्मिक सेवा मानते हुए बायोमैट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गयी है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से छूट दी जाये या स्वास्थ्य विभाग को आकस्मिक सेवा में नहीं रखने की घोषणा की जाए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।