खूंटी में दर्जनों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

अड़की के सिंदरी में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई. यहां बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने पट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:23 PM
an image

खूंटी. अड़की के सिंदरी में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई. यहां बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने पट्टा पहनाकर सभी का स्वागत किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है. बड़ी संख्या राज्य के कोने-कोने से लोग जेएमएम में शामिल हो रहे हैं. जेएमएम की सदस्यता लेनेवालों में मो मुस्ताक, मो अरमान अंसारी, मो दानिश अंसारी, मो जावेद अंसारी, मो मुस्तफा अंसारी, मो अरबाज अंसारी, मो इमरान अंसारी, शिव प्रसाद साहू, मो मुमताज अंसारी, शंकर मुंडा, दुर्याेधन लोहरा सहित अन्य शामिल हैं. मौके पर झामुमो किसान मोर्चा के खूंटी जिलाध्यक्ष हेमंत तोपनो, सीता नाग, मनोज मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version