Ranchi News: कला और संस्कृति को एकीकृत करने पर जोर
Ranchi News : छोटानागपुर कला अनुसंधान एवं विकास सोसाइटी (कार्ड्स) द्वारा आयोजित विश्व कला दिवस समारोह का समापन मंगलवार को हो गया.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 16, 2025 12:23 AM
रांची. छोटानागपुर कला अनुसंधान एवं विकास सोसाइटी (कार्ड्स) द्वारा आयोजित विश्व कला दिवस समारोह का समापन मंगलवार को हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव थे. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के कई युवा कलाकार व वरिष्ठ कलाकार शामिल हुए. तीन दिनों तक कलाकारों ने कैनवास पर एक से बढ़ कर एक कलाकृतियां बनायीं. मौके पर कुमार गौरव ने युवा जुड़ाव कार्यक्रमों में कला और संस्कृति को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और क्षेत्र में कलात्मक विकास को लगातार बढ़ावा देने के लिए कार्ड्स की सराहना की.
कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम के बाद युवा आयोग के अध्यक्ष ने कलाकारों द्वारा बनायी पेंटिंग का भी अवलोकन किया. इसके बाद कलाकारों द्वारा समाज में कला की भूमिका पर खुली चर्चा की गयी. अंतिम दिन 15 अप्रैल को कार्यशाला के दौरान बनायी गयी सभी कलाकृतियों की फिनिशिंग और प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल जीवंत स्क्रॉल, अभिव्यंजक कैनवस, हस्तनिर्मित मुखौटे और मिट्टी के मॉडल के साथ जीवंत हो उठा. मुख्य आकर्षण एक सार्वजनिक प्रस्तुति थी, जिसमें सभी कृतियों को प्रदर्शित किया गया. इसका उद्देश्य सामुदायिक कला की शक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।