Table of Contents
- कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी के कॉन्फ्रेंस में पढ़े 2 पेपर
- टोरिस लेंस के प्रत्यारोपण से खत्म हो जाता है सिलेंडर पावर
- डॉ भारती कश्यप के दूसरे रिसर्च पेपर को मिली सराहना
- सिलेंडर पवर को हटाने के 3 तरीके बताये
Dr Bharati Kashyap in American Eye Society Conference: झारखंड की जानी-मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकन नेत्र सोसाइटी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में 2 रिसर्च पेपर पेश किये. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाली डॉ भारती कश्यप झारखंड की एकमात्र डॉक्टर हैं. कॉन्फ्रेंस का आयोजन 25 से 28 अप्रैल 2025 तक अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में हआ था. अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रेफ्राक्टिव सर्जरी (ASCRS) के वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं झारखंड की प्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉ भारती ने विश्व के कई देशों से आये नेत्र विशेषज्ञों के समक्ष नेत्र चिकित्सा के जटिल विषयों पर 2 साइंटिफिक रिसर्च पेपर पेश किये.
कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी के कॉन्फ्रेंस में पढ़े 2 पेपर
डॉ भारती कश्यप ने बताया की लॉस एंजिलिस में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 2 रिसर्च पेपर पेश किये. उन्होंने कहा, ‘हमारे शरीर में कुछ ऐसी बीमारियां होती हैं, जैसे सूडो एक्सफोलिएशन, जिसमें मोतियाबिंद ग्लूकोमा के साथ-साथ हाई सिलेंडर पावर भी होता है. ऐसी स्थिति में मरीज को मोतियाबिंद, ग्लूकोमा की सर्जरी के साथ-साथ टोरिक लेंस का प्रत्यारोपण भी सेम सीटिंग में करना जरूरी होता है.’
टोरिस लेंस के प्रत्यारोपण से खत्म हो जाता है सिलेंडर पावर
डॉ कश्यप ने कहा कि मरीज बार-बार सर्जरी कराने से बचना चाहते हैं और टोरिक लेंस के प्रत्यारोपण से ऑपरेशन के बाद सिलेंडर पावर खत्म हो जाता है. दूर की चीजों को देखने के लिए चश्मे पर निर्भरता खत्म हो जाती है. विजन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है. उन्होंने कहा, ‘रांची में कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में हमलोगों ने इसके लिए एक फॉर्मूला विकसित किया और उसकी ही प्रस्तुति अमेरिका की नेत्र सोसाइटी के एनुअल कॉन्फ्रेंस में दी.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डॉ भारती कश्यप के दूसरे रिसर्च पेपर को मिली सराहना
डॉ भारती कश्यप के दूसरे रिसर्च पेपर को दुनिया भर के डॉक्टरों ने सराहा. इस पेपर में उन्होंने दुनिया को बताया कि भारत में 40 से 50 प्रतिशत लोगों को एक डायेप्टर तक का सिलेंडर पॉवर होता है. अगर मोतियाबिंद ऑपरेशन के समय इसे नहीं हटाया गया, तो ऑपरेशन के बाद दूर की दृष्टि के लिए सिलेंडर पावर लगता है. नजर की क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं रह जाती.
इसे भी पढ़ें : बेस्ट सोशल एक्टिविटी के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड
सिलेंडर पवर को हटाने के 3 तरीके बताये
उन्होंने विश्व के अलग-अलग हिस्से से आये डॉक्टरों को बताया कि इस सिलेंडर पावर को हटाने के 3 तरीके हैं. लेजर से कॉर्निया पर चीरा लगाना, इमेज गाइडेड सिस्टम के सहयोग से कॉर्निया पर चीरा लगाना या टोरिक लेंस का प्रत्यारोपण करना. 6 महीने बाद किस पद्धति से रिजल्ट ज्यादा अच्छा होता है, इसे देखने की बाद फैसला करकना चाहए कि कौन सी विधि अपनायी जाये. डॉ भारती कश्यप ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अमेरिकन नेत्र कॉन्फ्रेंस में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला.’
इसे भी पढ़ें
8 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के क्या हैं रेट
अमित शाह की झारखंड यात्रा टली, 10 मई की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी स्थगित
रांची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस के विंग में फंसा कबूतर
Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह