रांची यूनिवर्सिटी के डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो को मिलेगा डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो 'डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड-2025' से सम्मानित किए जाएंगे. यूपी में 14 अप्रैल को उन्हें यह सम्मान मिलेगा. झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला और नागपुरी भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | April 5, 2025 8:30 PM
an image

रांची-रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो को ‘डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड-2025’ दिया जाएगा. आगरा (फतेहाबाद) में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा. बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ‘ऋषि वर्मा’ ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.

यूपी में 14 अप्रैल को मिलेगा सम्मान


झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला और नागपुरी भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन ‘डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड-2025’ के लिए किया गया है. 14 अप्रैल को उन्हें यूपी में यह सम्मान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: रांची में 4.31 लाख को मिले मंईयां सम्मान योजना के एकमुश्त 7500, अप्रैल से सिर्फ इन्हें मिलेगा हेमंत सरकार का तोहफा

कठपुतली बनाने की कला का दिया है प्रशिक्षण


डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने झारखंड के विभिन्न जिलों में पपेट (कठपुतली) मेकिंग का प्रशिक्षण देकर लोगों को इस लुप्त होती लोककला के प्रति जागरूक किया. संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय (बहुबाजार, रांची) के नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को पपेट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही इन बच्चों को पपेट के माध्यम से नाटक प्रस्तुत करने का भी प्रशिक्षण दिया.

ये भी पढ़ें: Video: रामनवमी में CCTV और ड्रोन से दहशतगर्दों पर रखें कड़ी नजर, सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश

मिल चुका है ये सम्मान


2005 में कठपुतली कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए ‘झारखंड रत्न प्रोत्साहन सम्मान’, 2010 में नागपुरी भाषा-साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए ‘पीटर शांति नवरंगी हीरानागपुर साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया. 2011 में झारखंड सरकार ने एक लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया. रवींद्र नाथ टैगोर गौरव सम्मान 2024 में प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 नक्सली बंकर ध्वस्त, 4 IED बम बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version