Ranchi News: डॉ बीरेंद्र कुमार को आंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान
डॉ बीरेंद्र कुमार महतो को डॉ भीमराव आंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 16, 2025 12:34 AM
रांची. जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के नागपुरी के प्राध्यापक डॉ बीरेंद्र कुमार महतो को डॉ भीमराव आंबेडकर राष्ट्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया है. यह सम्मान नागपुरी भाषा और कठपुतली कला के संरक्षण के लिए दिया गया. उन्हें यह सम्मान आगरा की संस्था बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी ने प्रदान किया. सम्मान के तहत डॉ बीरेंद्र को मेडल प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान किये गये.
कठपुतली कला को संरक्षित करने का कर रहे हैं काम
डॉ बीरेंद्र नागपुरी के शिक्षक भी हैं और साहित्यकार भी. इसके अलावा वह पिछले 25 सालों से झारखंड के आदिवासी इलाके की कठपुतली कला चदर-बदर को भी संरक्षित करने का काम कर रहे हैं. डॉ बीरेंद्र ने कठपुतली कला के 550 से अधिक कार्यक्रम किये हैं. ये सभी कार्यक्रम जन जागरूकता से संबंधित थे. इसके अलावा उन्होंने राज्य के 250 से अधिक लोगों को कठपुतली कला का प्रशिक्षण भी दिया है. डॉ बीरेंद्र ने बताया कि पहले जगन्नाथपुर मेला, मुडमा, नागफेनी और रामरेखा मेला में कठपुतली कला का प्रदर्शन होता था. लेकिन अब यह कला लुप्त होने की स्थिति में है. इस कला से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहन नहीं मिलने और सरकारी उदासीनता की वजह से कठपुतली कला पर संकट गहरा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।