रिम्स-2 हर हाल में बनेगा, ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र कर रहे विरोध, मंत्री डॉ इरफान अंसारी की दो टूक

Dr Irfan Ansari On RIMS 2: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स-2 (RIMS-2) का निर्माण हर हाल में होगा. रिम्स-2 स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा और यह हर हाल में बनेगा. इससे कोई समझौता नहीं होगा. रिम्स-2 का निर्माण अब टाला नहीं जा सकता. जो लोग रिम्स-2 का विरोध कर रहे हैं, वे ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र हैं

By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 10:02 PM
an image

Dr Irfan Ansari On RIMS 2: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज शनिवार को रिम्स-2 (RIMS-2) के निर्माण को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित होकर कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना वे पूरा कर रहे हैं. रिम्स-2 स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा और यह हर हाल में बनेगा. इससे कोई समझौता नहीं होगा. रिम्स-2 का निर्माण अब टाला नहीं जा सकता. यह परियोजना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और राज्यवासियों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष-डॉ इरफान अंसारी


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स पर बढ़ते बोझ और राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से रिम्स-2 की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम और राजनीतिक विरोध सिर्फ जनता को गुमराह करने की साजिश है. जो लोग रिम्स-2 का विरोध कर रहे हैं, वे ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र हैं और उनकी सोच शुरू से ही झारखंड विरोधी रही है. ऐसे लोगों से जनहित की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास, सांसद ढुलू महतो ने बताया स्वस्थ जीवन के लिए अहम

बीजेपी पर साधा निशाना


मंत्री ने स्पष्ट किया कि रिम्स-2 का निर्माण किसी भी खेती की जमीन पर नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर किया जाएगा. किसानों और कृषि भूमि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि झारखंड एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां खेती के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और सरकार किसानों के हितों की पूरी रक्षा कर रही है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने 18 वर्षों के शासनकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र को पूरी तरह नजरअंदाज किया. आज जब हम दिन-रात मेहनत कर व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं, तो ये लोग केवल अड़चनें पैदा कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version