डॉ जया चौहान को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची का प्राचार्या नियुक्त किया गया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नयी दिल्ली ने उन्हें यह कार्यभार सौंपा है.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 15, 2025 1:06 AM
रांची. डॉ. जया चौहान को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची का प्राचार्या नियुक्त किया गया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नयी दिल्ली ने उन्हें यह कार्यभार सौंपा है. नवनियुक्त प्राचार्या डॉ. जया चौहान दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में वरीय अंग्रेजी अध्यापिका के रूप में लगभग 20 वर्षों तक अपनी सेवा दे चुकी हैं.
शिक्षिका के रूप में भी कई उपलब्धियां अर्जित की
शिक्षिका के रूप में भी उन्होंने कई उपलब्धियां अर्जित की. उनके प्रगतिशील विचारों एवं प्रयासों का प्रतिफल है कि डीपीएस, रांची एसएटी का केंद्र बना. इसके बाद डीपीएस सोसाइटी नयी दिल्ली ने उन्हें डीपीएस, राउरकेला की प्राचार्या के रूप में नियुक्त किया. अपने कार्यकाल में डॉ. जया चौहान ने विद्यालय में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की. उन्होंने विद्यालय में अनुशासन का माहौल बनाया, जिससे विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में भी अभूतपूर्व सफलताएं अर्जित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।