.डॉ लंबोदर ने कुलपति को लिखा पत्र, कुरमाली में पीएचडी कराने की मांग

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर कुरमाली भाषा में पीएचडी कराये जाने की मांग की है.

By PRAVEEN | July 28, 2025 12:34 AM
an image

रांची. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर कुरमाली भाषा में पीएचडी कराये जाने की मांग की है. डॉ लंबोदर ने कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि इस विषय में शिक्षक नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है. छात्र हित में कुरमाली भाषा में नेट-जेआरएफ पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को मानविकी संकाय (संस्कृत, हिंदी व दर्शनशास्त्र) विषयों के शिक्षकों के निर्देशन में पीएचडी शोध कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है. कुरमाली भाषा साहित्य में नेट-जेआरएफ पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी में पंजीकरण कराने में आ रही विसंगतियों के कारण कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. वर्तमान में झारखंड में केवल रांची विवि और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में ही कुरमाली भाषा में पीएचडी शोध कार्य संचालित हो रहा है. चूंकि कुरमाली राज्य की क्षेत्रीय भाषा है, इसलिए नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण छात्र देश के अन्य विवि में जाकर कुरमाली भाषा में पीएचडी शोध करने में अक्षम हैं. वर्तमान में झारखंड में कुरमाली भाषा के केवल दो ही नियमित शिक्षक हैं, जिसमें से अभी केवल एक ही शिक्षक पीएचडी शोध कार्य कराने के लिए योग्य हैं. जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय को मानविकी संकाय से अलग कर दिया गया है. तब से कुरमाली भाषा के शोध छात्र मानविकी (संस्कृति और हिंदी) के शोध निर्देशकों के अंतर्गत पीएचडी में पंजीयन करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि पहले संस्कृत और हिंदी विषयों के शिक्षक/ शिक्षिकाओं के शोध निर्देशन में कुरमाली भाषा के छात्र पीएचडी शोध कार्य करते थे, जिससे उनका भविष्य प्रभावित नहीं होता था.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version