Education News : सीयूजे : डॉ शमशेर आलम को आइसीएसएसआर से मिला 18 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट

सीयूजे के डॉ शमशेर आलम को आइसीएसएसआर से 18 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है. यह परियोजना दो वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत की गयी है.

By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 5:35 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत मानवशास्त्र एवं जनजातीय अध्ययन विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ शमशेर आलम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) से 18 लाख रुपये की रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है. यह परियोजना दो वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत की गयी है. डॉ शमशेर आलम के प्रोजेक्ट का विषय कंटीन्युटी चैलेंजेज एंड कंफ्लुएंस ऑफ हेल्थ पॉलिसीज एंड मॉडर्नाइजेशन ऑन इंडिजिनस मेडिसिनल नॉलेज एंड हेल्थ प्रैक्टिसेस ऑफ बिरिजयाज ऑफ झारखंड है. इस परियोजना का उद्देश्य झारखंड के बिरजिया समुदाय के स्वास्थ्य स्थिति का अध्ययन करना है. बिरजिया समुदाय झारखंड राज्य के सबसे कम आबादी वाला विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समूह है. परियोजना के तहत बिरिजया जनजाति के पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान का दस्तावेजीकरण, वर्तमान स्वास्थ्य समस्याओं का विश्लेषण और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली में एकीकृत करने की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया जाना है. डॉ आलम ने अपनी पीएचडी आइआइटी पटना से पूरी की है. इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के डीन प्रो अरुण कुमार पाढ़ी, संस्कृति अध्ययन संकाय के डीन प्रो रवींद्रनाथ सरमा और मानवशास्त्र एवं जनजातीय अध्ययन विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version