विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें : कुलपति

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को 10 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 4, 2025 12:52 AM
an image

कुलपति ने 10 विभागाध्यक्षों से विभागों की वस्तुस्थिति की ली जानकारी

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को 10 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों की संख्या, उनकी उपस्थिति का प्रतिशत, विभागों की आधारभूत संरचना, पुस्तकालय और अकादमिक शोध के बारे में जानकारी ली. सारी बातों को सुनने के बाद कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से विभागों की स्थिति और समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के साथ तत्काल हल करने को कहा है.कुलपति ने कहा कि शीघ्र ही दूसरे चरण में शेष विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित निष्पादन कर दिया जायेगा. विवि की अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विवि की नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ-साथ विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी सुनिश्चित करें. इस क्रम में उन्होंने तत्काल आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने को लेकर वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्रा और सहायक कुलसचिव अमित आलोक हेरेंज को आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर भौतिकी, भूगोल, जूलॉजी, समाजशास्त्र, भूगोल, मानवशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, बॉटनी, बीएड, मास कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रबंधन के विभागाध्यक्ष और निदेशक, समन्वयक शामिल थे. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version