नहीं रहे बीएयू के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद, हार्ट अटैक से 65 साल की उम्र में निधन

Dr Sushil Prasad Passed Away: रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद नहीं रहे. आज सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. वह प्रसिद्ध पशु वैज्ञानिक और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष थे. 65 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके असामयिक निधन पर बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे समेत अन्य ने गहरा शोक प्रकट किया है.

By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 5:19 PM
an image

Dr Sushil Prasad Passed Away: रांची-प्रसिद्ध पशु वैज्ञानिक और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील प्रसाद का सोमवार की सुबह हृदयाघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया. वह लगभग 65 वर्ष के थे. इस वर्ष अगस्त महीने में वह रिटायर होनेवाले थे. पिछले 5-6 वर्षों से वह बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा संकाय के डीन का भी दायित्व संभाल रहे थे. उनके असामयिक निधन पर बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे सहित वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

बीएयू से ही की थी अपने करियर की शुरुआत


डॉ सुशील प्रसाद ने समय-समय पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन, अपर निदेशक अनुसंधान, अपर निदेशक प्रसार शिक्षा और सांस्कृतिक समन्वयक का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाला था. सूअर, कुक्कुट और बकरी विकास संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक भी रहे. रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय से बीवीएससी और एमवीएससी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने वर्ष 1989 में यहीं से सहायक प्राध्यापक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. सेवा में रहते हुए उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी.

अपने पीछे इन्हें छोड़ गए हैं

डॉ सुशील प्रसाद के परिवार में पत्नी सविता प्रसाद के अलावा विवाहित पुत्र सूचित सौरभ हैं. पुत्र कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं. अनुज संजय प्रसाद, (आईएएस) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव हैं.

ये भी पढ़ें: Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12

ये भी पढ़ें: बोकारो मुठभेड़ के बाद डीजीपी की चेतावनी- हथियार के साथ सरेंडर कर दें नक्सली, नहीं तो मारे जायेंगे

ये भी पढ़ें: बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version