वार्ता के बाद चालकों ने आंदोलन स्थगित किया

सीसीएल के अंतर्गत एनके एरिया में चलनेवाले निजी वाहन चालकों का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 5, 2025 8:31 PM
an image

डकरा. सीसीएल के अंतर्गत एनके एरिया में चलनेवाले निजी वाहन चालकों का आंदोलन शनिवार को चौथे दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. शनिवार को भी चालक काम पर वापस नहीं लौटे, जिसके कारण अव्यवस्थित तरीके से अधिकारी अपने कार्य स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी किया. वहीं आंदोलन को लंबा खींचते देख जनता मजदूर संघ असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव के आग्रह पर सभी आंदोलनरत चालक संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह से मिले. डकरा संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में कमलेश कुमार सिंह ने चालकों को संबोधित करते हुए उनके हक अधिकार के संबंध में विस्तृत बातचीत की.उन्होंने बताया कि आपका आंदोलन शत-प्रतिशत वाजिब है, लेकिन कंपनी की विधि-व्यवस्था भी चले, इसकी चिंता करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाना है. जब तक चालकों को उसका वाजिब हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघ किसी भी स्थिति में आंदोलन से हटने वाला नहीं है. बैठक के बाद प्रबंधन ने संघ के नेताओं से पुनः वार्ता की पेशकश की. देर शाम तक चले त्रिपक्षीय वार्ता में सभी चालक का मासिक वेतन 3000 रुपए बढ़ाने, चालकों को ड्रेस कोड लागू करने, वोकेशनल ट्रेनिंग अनिवार्य करने, प्रत्येक वर्ष एक हजार रुपए वेतन की बढ़ोतरी करने एवं नया टेंडर में वेतन शत-प्रतिशत देने की लिखित सहमति के बाद चालकों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. वार्ता में प्रताप यादव, गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह चालकों का प्रतिनिधि मंडल के साथ एवं वाहन मालिक और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version