रांची. मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी कंपनी द्वारा मंगलवार को एनसीसी दिवस पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत सुबह 8.30 बजे कैडेटों द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली मारवाड़ी कॉलेज से होते हुए मौलाना आजाद कॉलेज पहुंची और वापस मारवाड़ी कॉलेज आयी. इस दौरान कैडेटों ने नशामुक्त राष्ट्र, खुशहाल राष्ट्र जैसे स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट बनना सबसे सौभाग्य की बात है. आप अपना व्यक्तित्व इतना निखारें कि आपसे हर कोई प्रभावित हो. मौके पर विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसमें कैडेटों द्वारा देश के लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें