झारखंड के इस जिले में मुहर्रम पर रहेगा ड्राई डे, शराब दुकानें रहेंगी बंद, अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिए रेड का आदेश
Dry Day 2025 In Ranchi: मुहर्रम पर्व-2025 के अवसर पर छह जुलाई को रांची जिले में ड्राई डे रहेगा. सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. शुष्क दिवस (ड्राई डे) पर सघन गश्ती एवं छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में खुदरा दुकानों को सीलबंद करने के साथ कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने को कहा है.
By Guru Swarup Mishra | July 5, 2025 8:23 PM
Dry Day 2025 In Ranchi: रांची-मुहर्रम-2025 (Muharram Festival 2025) के अवसर पर छह जुलाई को रांची जिले में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा शुष्क दिवस पर रांची जिले की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बंद रखने का आदेश दिया गया है. अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के लिए सघन गश्ती एवं छापामारी का आदेश दिया गया है.
शराब बिक्री एवं सप्लाई पर रहेगी रोक-सहायक उत्पाद आयुक्त
सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा ड्राई डे (छह जुलाई 2025) पर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध से सभी अनुज्ञाधारियों को अवगत कराने एवं बंद रखने के आदेश का सख्ती से अनुपालन का आदेश दिया गया है.
सहायक उत्पाद आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुदरा दुकानों को सीलबंद करने के साथ कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखते हुए सघन गश्ती एवं छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।