रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, भारी बारिश के कारण ढही एयरपोर्ट की चहारदीवारी

Birsa Munda Airport: राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एयरपोर्ट का दक्षिणी हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया. एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए प्रभावित इलाके को बंद कर बैरिकेडिंग कर दी.

By Rupali Das | July 21, 2025 8:56 AM
an image

Birsa Munda Airport: रांची में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 20 जुलाई को बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के दक्षिणी हिस्से की चहारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में एयरपोर्ट की चहारदीवारी का लगभग 30 मीटर हिस्सा ढह चुका है. हालांकि, इसमें किसी को चोट लगने की कोई खबर अब तक सामने नहीं आयी है.

प्रभावित हिस्से को किया गया बंद

इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने कहा कि स्थिति का तुरंत आकलन किया गया और हवाई अड्डे के परिसर की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाये गये हैं. निदेशक ने बताया कि बिरसा मुंडा हवाई अड्डे की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बंद करके बैरिकेडिंग की गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता

बारिश की वजह से गिरी चहारदीवारी को दोबारा बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. निदेशक आरआर मौर्या ने कहा कि इससे हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. परिस्थितियों में परिचालन उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह

यह भी पढ़ें: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन लाख से अधिक कांवरिए करेंगे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version