प्रभावित हिस्से को किया गया बंद
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने कहा कि स्थिति का तुरंत आकलन किया गया और हवाई अड्डे के परिसर की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाये गये हैं. निदेशक ने बताया कि बिरसा मुंडा हवाई अड्डे की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बंद करके बैरिकेडिंग की गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
बारिश की वजह से गिरी चहारदीवारी को दोबारा बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. निदेशक आरआर मौर्या ने कहा कि इससे हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. परिस्थितियों में परिचालन उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?
यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह
यह भी पढ़ें: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन लाख से अधिक कांवरिए करेंगे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम