सीआइएसएफ जवान ने हाॅलपैक को जलने से बचाया

सीआइएसएफ जवान हेमंत कुमार पांडेय की तत्परता से केडीएच परियोजना में एक हाॅलपैक को जलने से बचा लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:11 PM
an image

डकरा. सीआइएसएफ जवान हेमंत कुमार पांडेय की तत्परता से केडीएच परियोजना में एक हाॅलपैक को जलने से बचा लिया गया. 15 नंबर की शाम पांच बजे परियोजना के कोयला लोडिंग प्वाइंट से कोयला लोड कर हॉलपैक जा रही थी. इसी बीच वहां मौजूद सीआइएसएफ जवान की नजर डंपर के केबिन के नीचले हिस्से में लगी आग पर पड़ी. उन्होंने हाॅलपैक को रुकवाया और ऑपरेटर को आग लगने की जानकारी दी, लेकिन ऑपरेटर को यह पता नहीं था कि हाॅलपैक में अग्निशमन यंत्र कहां रखा होता है. इसके बाद हेमंत स्वयं आग लगे हाॅलपैक पर चढ़कर अग्निशमन यंत्र को ढूंढ़कर आग को काबू में किया. इस बीच सूचना मिलने पर सीसीएल का फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची और पूरी तरह आग को बुझाया. मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों ने जवान हेमंत कुमार पांडेय के इस कार्य की प्रशंसा की है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version