पिपरवार. सीएचपी-बचरा साइडिंग से जुड़े डंपर मालिकों ने प्रबंधन पर दोहरी नीति का आरोप लगा कर सोमवार की दोपहर कोयला ढुलाई रोक दी. इससे पीपल चौक बचरा से राय कोलियरी तक कोयला लोड डंपरों की लंबी कतार लग गयी. इस संबंध में डंपर मालिकों ने बताया कि प्रबंधन 10 चक्का डंपर मालिकों के साथ भेदभाव कर रहा है. 12 व 14 चक्का डंपरों को विशेष सहूलियत दी गयी है. उन्हें इसके लिए 10 नंबर कांटाघर में वजन की सुविधा दी गयी है. जबकि ये संख्या में मात्र 15 हैं. जबकि सौ से अधिक 10 चक्का डंपरों को एक नंबर कांटाघर में वजन कराने का निर्देश दिया गया है. बताया कि पहले से सीएचपी स्टॉक में कोयले की कमी है. नयी व्यवस्था के तहत 12 व 14 चक्का डंपरों को ज्यादा कोयला ढुलाई का अवसर मिल रहा है. वहीं, 10 चक्का डंपर को कम अवसर मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक डंपर मालिकों से वार्ता के लिए कोई अधिकारी नहीं आया था. इस संबंध में सीएचपी मैनेजर धीरप्रताप ने कहा कि डीटीओ चतरा के निर्देश पर जरूरी कागजात नहीं रखने वाले वैसे 25 डंपरों को कोयला ढुलाई करने से मना कर दिया गया है. उन्हें वाहन के पेपर अपडेट कर लाने का निर्देश दिया है. डंपर मालिक जो कहानी सुना रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं. कहा कि जरूरत के अनुसार कांटाघरों में बदलाव होता रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें