बकरी बाजार में अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर बनेगा 110 फीट ऊंचा पूजा पंडाल, आज से निर्माण शुरू

Durga Puja 2025 : इस वर्ष शारदीय नवरात्र 28 सितंबर से शुरू हो रहा है. कई जगहों पर पूजा पंडाल बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. रांची के प्रमुख पूजा पंडालों में से एक भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार की ओर से इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध कंबोडिया स्थित अंकोरवाट मंदिर के भव्य प्रारूप को दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा.

By Dipali Kumari | July 28, 2025 7:20 AM
an image

Durga Puja 2025 : विभिन्न जगहों पर अब शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो रही है. कई जगहों पर पूजा पंडाल बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वहीं राजधानी रांची के प्रमुख पूजा पंडालों में से एक भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार का पंडाल इस वर्ष काफी भव्य और आकर्षक होगा. आज 11 जून को भूमि पूजन के साथ यहां भव्य पूजा पंडाल बनाने की शुरुआत होगी.

अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर बनेगा पंडाल

भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार की ओर से इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध कंबोडिया स्थित अंकोरवाट मंदिर के भव्य प्रारूप को दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. संघ के सचिव रवि रोहतगी ने बताया कि इस बार का पंडाल करीब 14,400 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाया जायेगा, जिसकी ऊंचाई लगभग 110 फीट होगी.

प्राकृतिक सामग्रियों से बनेगा पंडाल

इस भव्य पंडाल की विशेष बात यह है कि पंडाल और मां दुर्गा की मूर्ति दोनों में ही प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया जायेगा. इसमें पाठ काठी, मलाई काठी, होगला पत्ता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी आदि स्थानीय और पारंपरिक वस्तुओं का समावेश किया गया है. इस भव्य पंडाल का निर्माण बंगाल के प्रसिद्ध और शिल्पकला में पारंगत संस्था पार्वती डेकोरेटर्स की ओर से किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मां दुर्गा की भव्य और अलौकिक प्रतिमा

भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल में मां दुर्गा की बेहद भव्य और अलौकिक प्रतिमा स्थापित होगी. बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिकार अनूप दा मूर्ति का निर्माण करेंगे. मूर्ति की चौड़ाई 36 फीट और ऊंचाई लगभग 26 फीट होगी. मूर्ति निर्माण और श्रृंगार में केवल प्राकृतिक सामग्रियों का ही इस्तेमाल होगा.

उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

मालूम हो हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान बकरी बाजार का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होता है. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद श्रद्धालुओं को पंडाल में प्रवेश मिलता है. भारी भीड़ होने के कारण बकरी बाजार परिसर में बड़ा मेला भी लगता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्र 28 सितंबर से शुरू हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News : इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान लगी आग, धू-धूकर जला पूरा घर

Liquor Scam : जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे की पत्नी के खाते में यहां से हर माह आती थी मोटी रकम

जंगली हाथियों का आतंक, टाटीझरिया बाजार से लौट रही महिला को उतारा मौत के घाट, देर रात जंगल में मिला शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version