दुर्गा पूजा को लेकर रांची की ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, घर से निकलने से पहले यहां कर लें चेक
रांची में दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह वाहनों को पार्क करने की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में लोग बदले हुए ट्रैफिक रूट का ध्यान रखें और तय जगह पर ही वाहन पार्क करें. इससे कम परेशानी होगी.
By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 9:38 AM
रांची : दुर्गा पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 20 से 24 अक्टूबर तक राजधानी के मुख्य मार्गों पर शाम चार से सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. जबकि, भारी वाहनों का प्रवेश सुबह आठ से दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक बंद रहेगा. हालांकि, आवश्यक सामग्री लाने वाले वाहन सुबह चार से आठ बजे तक आ-जा सकेंगे. वहीं, 15 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर रूट प्लान बनाया गया है. वहीं जगह-जगह वाहनों को पार्क करने की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में लोग बदले हुए ट्रैफिक रूट का ध्यान रखें और तय जगह पर ही वाहन पार्क करें. इससे कम परेशानी होगी.
किस रूट के वाहन कहां तक जा सकेंगे
सभी निजी वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक व सुजाता चौक की ओर बंद रहेगा.
सुजाता चौक से मेन रोड आनेवाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे.
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर आने वाले वाहन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा वहां से हरमू चौक की ओर जायेंगे.
हरमू बाइपास रोड की ओर से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले वाहन भाजपा कार्यालय के पास से पिपरटोली होकर कटहल मोड़ व हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे.
कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक आ सकेंगी.
लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक आयेंगी.
बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक आ सकेंगी.
डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी.
लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग वन-वे रहेगा. लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जयेंगी.
हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं.
कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली की ओ जा सकती है.