रांची. रिम्स ट्रॉमा सेंटर के पास अवैध ठेला, खोमचा, ई-रिक्शा व ऑटो के कारण हमेशा जाम लग रहा है. इतना ही नहीं, निकास द्वार के बगल में प्राइवेट और बाहरी एंबुलेंस के खड़े होने से भी जाम की समस्या बनी हुई है. तालाब के पास ठेले और दुकानों की भरमार ट्रॉमा सेंटर के पहले तालाब के पास से दोनों ओर ठेले और दुकानें लगी हुई हैं. इसके सामने खरीदारों के वाहन खड़े होने से रोड संकीर्ण हो जाती है और जाम की स्थिति बनती है. ट्रॉमा सेंटर के आगे तक इतनी दुकानें हैं कि वहां से चार पहिया वाहन लेकर गुजरना मुश्किल हो गया है. अभियान भी बेअसर बरियातू थाना, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन अभियान के अगले ही दिन फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रिम्स प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता और जिला प्रशासन पर ठीकरा फोड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें