चुनाव में वोट करना होगा अब और आसान, नहीं जाना पड़ेगा दूर, बूथों पर नहीं दिखेगी भीड़, झारखंड में क्या है तैयारी?
ECI Guidelines: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अब सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं (वोटरों) की संख्या 1200 के अंदर रहेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं को उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध करें, ताकि मतदान करने में आसानी हो.
By Guru Swarup Mishra | June 14, 2025 3:31 PM
ECI Guidelines: रांची-झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश मिला है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अधिकतम मतदाताओं (वोटरों) की संख्या 1200 के अंदर ही सुव्यवस्थित करनी है. इसके कारण राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी. इसके लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके साथ ही उन मतदान केंद्रों के लिए नए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर भी नियुक्त किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार शनिवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे थे.
अपने स्तर पर तैयारी कर लें जिला निर्वाचन पदाधिकारी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा है कि मतदाताओं को उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध करें. इसके लिए पदाधिकारी अपने जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी-नक्शा, गूगल अर्थ व्यू मैप एवं की-मैप भी तैयार करा लें. उन्होंने कहा कि आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व संशोधन गतिविधि के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने स्तर पर तैयारी कर लें. त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करें.
इस अवसर पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्यालय से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।