झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन को ईडी ने दोबारा भेजा समन, 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन से ईडी के अफसर 28 मई को पूछताछ करेंगे. इसे लेकर ईडी ने शनिवार को उन्हें दोबारा समन भेजा है और 28 मई को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है.
By Guru Swarup Mishra | May 25, 2024 5:18 PM
रांची: झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव (आईएएस) मनीष रंजन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दोबारा समन भेजा है. उन्हें 28 मई को पूछताछ के लिए रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है. बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने मनीष रंजन को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन 24 मई को खुद उपस्थित होने की जगह उन्होंने कर्मचारी से चिट्ठी भेजकर वक्त की मांग की थी. टेंडर में कमीशनखोरी व मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने इन्हें समन किया है.
पहले समन पर हाजिर नहीं हुए मनीष रंजन
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग मामले में पिछले दिनों ईडी ने पूर्व सचिव मनीष रंजन को समन जारी किया था और 24 मई को रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. इन्होंने उस दिन पूछताछ के लिए हाजिर होने की जगह कर्मचारी से पत्र भेजकर समय की मांग की. अब इस मामले में ईडी ने मनीष रंजन को दोबारा फ्रेश समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 28 मई को हाजिर होने को कहा है.
निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम से जुड़े हैं तार
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. उन्होंने पूछताछ में कई राज उगले थे. इसके बाद लगातार कड़ियां जुड़ती गयीं और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम समेत अन्य के ठिकानों पर ईडी की रेड में करीब 37 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे. इतना ही नहीं संजीव लाल व जहांगीर को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था.
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम भी हो चुके हैं गिरफ्तार
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पहले ईडी ने समन जारी किया था और पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले दिन की पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा 15 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।