टेंडर कमीशन केस में इडी ने दाखिल किया तीसरा आरोपपत्र

ग्रामीण विकास में टेंडर में तीन प्रतिशत टेंडर कमीशन घोटाला केस में इडी ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के खिलाफ न्यायालय में तीसरा पूरक आरोपपत्र समर्पित कर दिया है.

By PRAVEEN | June 20, 2025 11:55 PM
an image

रांची. ग्रामीण विकास में टेंडर में तीन प्रतिशत टेंडर कमीशन घोटाला केस में इडी ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के खिलाफ न्यायालय में तीसरा पूरक आरोपपत्र समर्पित कर दिया है. सुरेश प्रसाद वर्मा को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने वर्ष 2019 में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसीबी ने केस भी दर्ज किया था. एसीबी को छापेमारी के दौरान 2.67 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे. इसी केस के आधार पर ईडी ने मामले में इसीआइआर दर्ज कर ग्रामीण विकास विभाग में कमीशनखोरी की जांच शुरू की थी. पूर्व में जांच के दौरान इडी इस केस में तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े लोगों के ठिकानों से करीब 35 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है. अब तक इडी जांच के दौरान कुल लगभग 39.64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. पूर्व में यह भी पुष्टि हुई कि एसीबी के केस में आरोपी सुरेश प्रसाद वर्मा के घर से बरामद 2.67 करोड़ रुपये इंजीनियर बिरेंद्र राम के हैं. इसी जांच के आधार पर जब इडी ने आगे की जांच शुरू की, तब टेंडर कमीशन घोटाले में शामिल रैकेट और मनी लाउंड्रिंग का खुलासा हुआ था. इडी इस केस में पूर्व में आलमगीर आलम सहित अन्य लोगों के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र समर्पित कर चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version