ईडी ने होटवार जेल के जमादार और कंप्यूटर ऑपरेटर से की पूछताछ, मिली थी कई बड़ी जानकारी

ईडी को इस बात की जानकारी मिली थी कि अवधेश सिंह व पवन कुमार इडी के आरोपियों को फोन मुहैया कराने के साथ कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 3:53 AM
an image

रांची: होटवार जेल से योगेंद्र तिवारी द्वारा धमकी दिये जाने के मामले में इडी के अधिकारी बुधवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंचे. ईडी के छह अधिकारियों ने जेल के जमादार अवधेश सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार से सुबह सात बजे से दिन के दो बजे तक (सात घंटे) पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जेल में योगेंद्र तिवारी की सहायता से जुड़ी सारी जानकारी लेने के बाद इडी के अधिकारी जेल परिसर स्थित अवधेश सिंह के क्वार्टर पहुंचे और वहां भी छानबीन की.

ईडी को इस बात की जानकारी मिली थी कि अवधेश सिंह व पवन कुमार इडी के आरोपियों को फोन मुहैया कराने के साथ कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. ईडी को यह भी जानकारी मिली थी कि अवधेश कुमार पीपी के साथ हमेशा बैठता है और कई तरह की रणनीति बनाने पर चर्चा करता है. इन सारी बातों की जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम बुधवार को जेल पहुंची और पूछताछ की. पूछताछ के बाद दिन के दो बजे ईडी के अधिकारी जेल से निकल गये.

Also Read: प्रभात खबर के प्रधान संपादक को होटवार जेल से धमकी मिलने पर भड़के पत्रकार, जानें किसने, क्या कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version