जमीन कारोबारी कमलेश सिंह की ईडी के सामने पेशी आज, पहले चार समन पर नहीं हुआ हाजिर

ईडी की टीम कांके कमलेश सिंह के जमीन कब्जे मामले की जांच के लिए रांची के चामा गांव पहुंची थी. कई ग्रामीणों ने प्रर्वतन निदेशालय से शिकायत की थी कि उसने बड़ी संख्या में लोगों की जमीन कब्जा कर रखा है

By Sameer Oraon | July 19, 2024 10:36 AM
an image

रांची : जमीन कारोबारी कमलेश सिंह की ईडी के अधिकारियों की समक्ष शुक्रवार को पेशी की तिथि निर्धारित है. ईडी ने उसे पांचवां समन जारी करते हुए 19 जुलाई को दिन के 11:00 बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. वह इससे पहले जारी किये गये चारों समन के आलोक में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुआ. समन को बार-बार नजर अंदाज करने की वजह से ईडी ने 21 जून को उसके किराये के फ्लैट में छापा मारा था. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं. ईडी के अनुरोध पर कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जमीन कब्जा मामले की जांच के लिए चामा गांव पहुंची थी ईडी

कुछ दिनों पहले ईडी की टीम कांके कमलेश सिंह के जमीन कब्जे मामले की जांच के लिए रांची के चामा गांव पहुंची थी. कई ग्रामीणों ने प्रर्वतन निदेशालय से शिकायत की थी कि उसने बड़ी संख्या में लोगों की जमीन कब्जा कर रखा है. इसके बाद जांच एजेंसी उस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत का सत्यापन किया फिर वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया.

कांके सीओ और सीआई के फोन से पैसों के लेन देन का मिला हिसाब

चामा गांव में जांच के बाद ईडी के अंचल कार्यालय पहुंची थी और दस्वावेजों की जांच की थी. इस दौरान सीओ और सीआई के मोबाइल फोन की जांच भी की थी. जहां उन्हें जमीन के मामले में लेन देन का हिसाब मिला. इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया. कांके सीओ के बारे में तो यह भी पता चला था कि उन्होंने रामगढ़ में बड़े पैमाने पर जमीन की लूट की थी.

Also Read: कांके CO ने रामगढ़ के मांडू में भी की थी जमीन की लूट, भू-माफियाओं के बने हुए थे चहेते

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version