रांची : पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव इडी के सवालों के जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं. वह साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव के साथ अपने आर्थिक संबंधों को भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि, इडी ने छापेमारी में मिले दस्तावेज सहित अन्य सूचनाओं के आधार पर साहिबगंज के उपायुक्त और पूर्व विधायक की बीच आर्थिक संबंध होने का अनुमान किया है. राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव बिहार के बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. ईडी ने तीन जनवरी को अवैध खनन के सिलसिले में की गयी छापामारी के दायरे में इन्हें भी शामिल किया था. छापामारी के समय ये देवघर स्थित अपने घर पर नहीं थे, इसलिए इडी ने इन्हें उसी दिन समन भेज कर नौ जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें