Ranchi News : गुरु व शिष्य को परिवर्तन स्वीकार करते बनना होगा ईमानदार

पहले की शिक्षा या वर्तमान की शिक्षा हो, इसका एक ही उद्देश्य है सोसाइटी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मानव संसाधन का विकास करना होगा.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 10, 2025 12:49 AM
an image

(गुरु पूर्णिमा विशेष)

पहले की शिक्षा या वर्तमान की शिक्षा हो, इसका एक ही उद्देश्य है सोसाइटी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मानव संसाधन का विकास करना होगा. लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा, हम पहले की शिक्षा व वर्तमान शिक्षा की तुलना नहीं करें. यह हमारी बेसिक गलती होगी. इस दौर में गुरु व शिष्य दोनों को परिवर्तन स्वीकार करने होंगे. साथ ही दोनों को ईमानदार भी होना होगा. समाज में ऐसे शिक्षक व विद्यार्थी भी हैं. तभी तो वे शिक्षकों को पूजते भी हैं. ऐसा नहीं है कि गुरु शिक्षा नहीं देते हैं, जिसने उनकी शिक्षा देने के महत्व को समझा, वे अच्छा कर रहे हैं. मेहनत कर आगे बढ़ रहे हैं. अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं. पहले गुरु अपने विद्यार्थी को कामयाब जिंदगी जीने के लिए शिक्षा प्रदान करते थे. आज की शिक्षा विद्यार्थी को रोजगार के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पढ़ाने का तरीका भी बदला है. हर बार शिक्षा नीति बनती है. नीति बनाने का खास मकसद शिक्षा को आसान करना है. शिक्षक और विद्यार्थी एक नीति से पढ़ाई आरंभ करते हैं, कुछ अंतरालों में ही नीति बदल जाते हैं. तकनीकी शिक्षा में काफी हद तक नये दौर के हिसाब से बदलाव हो जा रहे हैं, लेकिन सामान्य शिक्षा में ऐसी बात नहीं हो रही है. आज भी हम पुराने नोट्स से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं. ऐसा नहीं चलेगा. हमें गंभीर होना होगा. अप टू डेट रहना ही होगा. नये-नये विषय से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा देना भी आवश्यक होगा. सिस्टम ऐसा हो गया है कि जैसे हम विद्यार्थियों को आपाधापी में शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं. किसी तरह उन्हें डिग्री दिला देना है. ऐसा नहीं होना चाहिए. शिक्षकों के पद रिक्त हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. ऐसे में हम विद्यार्थियों की अपेक्षा को कैसे पूरा कर पायेंगे.

प्रो फिरोज अहमद पूर्व कुलपति, नीलांबर-पीतांबर विवि

जिनके पास सात्विक गुण है, वही गुरू है

डॉ अमर कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, रांची विविB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version