Eid-ul-Ajha : कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज, सुबह से ही शुरू होगी नमाज

पूरे देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम को मजबूत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2024 6:00 AM
feature

वरीय संवाददाता, रांची : बकरीद का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह से ही नमाज शुरू हो जायेगी. इसके लिए ईदगाहों व मस्जिदों में विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए सुबह जल्दी नमाज होगी ताकि लोगों को गर्मी से परेशानी न हो. रांची ईदगाह में सुबह नौ बजे मौलाना डॉ असगर मिसबाही व डोरंडा ईदगाह में सुबह आठ बजे मौलाना अलकमा सिबली नमाज पढ़ायेंगे. सबसे पहले मक्का मस्जिद हिंदपीढ़ी में नमाज होगी. यहां 5:20 बजे नमाज पढ़ी जायेगी. इसके बाद अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज होगी.

बकरीद बलिदान देने का प्रतीक है : मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी

एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि बकरीद एक इंसान को दूसरे इंसान व संपूर्ण मानव जीवन के लिए बलिदान देने का प्रतीक है. किसी भी मनुष्य को घमंड, लालच और द्वेष रहित होकर अपने जीवन को रब के आगे समर्पित कर देना ही असली कुर्बानी है. आपसी समरसता व भाईचारे के माहौल में कुर्बानी का त्योहार मनाना हम सबका दायित्व है.

जज्बा ए कुर्बानी जिस समाज में पाया जाता है, वह तरक्की करता है : मौलाना तहजीबुल हसन

मसजिदे जाफरिया के इमाम मौलाना तहजीबुल हसन ने कहा कि बकरीद का पर्व लोगों को इस बात का संदेश देता है कि हर इंसान को किसी न किसी मौके पर चाहत की कुर्बानी देनी चाहिए. जानवर की कुर्बानी देना आसान है, लेकिन चाहत की कुर्बानी देना मुश्किल है और जो चाहत की कुर्बानी देता है, वह कामयाब है. उन्होंने कहा कि इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें. वहीं कोई ऐसा काम न करें, जो दूसरों को तकलीफ पहुंचाये. मजहबे इस्लाम में तकलीफ देकर इबादत करने को सही नहीं माना गया है. उन्होंने ने कहा कि जज्बा ए कुर्बानी जिस समाज में पाया जाता है, वह समाज तरक्की करता है. हमारा हिंदुस्तान एकता का प्रतीक है और इस एकता को मजबूती प्रदान करना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है. यही कारण है कि हमारे पर्व में मुसलमान के साथ-साथ सभी भारतवासी हमारा हिस्सा बनते हैं.

बाजारों में रही चहल-पहल

त्योहार को लेकर बाजारों में चहल-पहल रही. यह चहल-पहल बकरा बाजार से लेकर सेवई व सब्जियों की दुकानों में देखने को मिली. मेन रोड डॉ फतेउल्लाह रोड में बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. यहां दस-तीस हजार रुपये तक के बकरे खूब बिके. यहां 50 हजार रुपये से भी अधिक का बकरा था लेकिन इसके खरीदार नहीं मिल रहे थे. यहां के अलावा कई अन्य जगहों पर भी छोटा-छोटा बाजार लगा था, जहां लोगों ने इसकी खरीदारी की. कई लोग दो, तो कई लोग तीन, तो कई लोग एक बकरे की खरीदारी कर रहे थे. मालूम हो कि बकरीद का त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है. वहीं बाजार में सब्जियों की दुकान विशेषकर प्याज की दुकानों में खासी भीड़ रही. इसके अलावा राशन की दुकानों से पकवान व पुलाव आदि बनाने के लिए सामानों की खरीदारी की.

घरों में बनेंगे विशेष पकवान

बकरीद के मौके पर सोमवार को घरों में विशेष पकवान बनाये जायेंगे. घरों में नमाज पढ़ने के बाद लोग कुर्बानी करेंगे और इसके बाद पकवान बनाने की तैयारी शुरू हो जायेगी. इस दिन घरों में पुलाव, बिरयानी, मटन के व्यंजन तैयार किये जायेंगे. वहीं त्योहार के लिए सूखे पकवान व सूखी मिठाई आदि भी तैयार कर ली गयी है.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : 10वीं और 12वीं बोर्ड के मेधावी स्टूडेंट्स और गुरु हुए सम्मानित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version