Ranchi News चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ छात्रों का प्लेसमेंट

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ छात्रों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एनक्यूटी फेज टू के माध्यम से नौकरी का प्रस्ताव मिला है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 17, 2025 12:41 AM
an image

रांची. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ छात्रों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एनक्यूटी फेज टू के माध्यम से नौकरी का प्रस्ताव मिला है. छह छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2025 पासआउट बैच से हैं और दो छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं. सीटीसी 3.45 लाख प्रति वर्ष प्राप्त हुआ है. प्लेसमेंट सेल के प्रो. प्रभारी डी राहा ने बताया कि चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज का टीसीएस वाइइपी के साथ जुड़ाव है, जो टीसीएस की एक सीएसआर इकाई है.

संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल के छात्रों से मिले रिटायर्ड आइपीएस

भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना पर व्याख्यान

रांची. रांची विवि अंतर्गत यूजीसी मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के तहत बुधवार को दो व्याख्यान हुए. मुख्य उद्देश्य पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक संदर्भ में पुन: परिभाषित करना रहा. डीएसपीएमयू के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अभय कृष्ण सिंह ने आपदा प्रबंधन, पर्यावरणीय संरक्षण और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर हजार्ड और डिजास्टर के अंतर को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि जब कोई प्राकृतिक खतरा किसी असुरक्षित या कमजोर समुदाय को प्रभावित करता है, तभी वह आपदा कहलाता है. अर्थशास्त्र और महाभारत जैसे ग्रंथों में आपदा के समय कर माफी, अन्न वितरण और जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख मिलता है. रांची विवि वोकेशनल काउंसिल की उपनिदेशक व भारतीय ज्ञान परंपरा की मास्टर ट्रेनर डॉ स्मृति सिंह ने तन्त्रयुक्ति अनुसंधान की भारतीय पद्धति पर व्याख्यान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version