सोनाहातू/राहे. राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातू बालू घाट पर विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर राहे पुलिस और बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. विधायक राहे से पतराहातू की ओर जा रहे थे, उसी समय तस्कर हाइवा और टर्बो से अवैध बालू ले जा रहे थे. विधायक ने डीएमओ रांची को घटना की सूचना दी. डीएमओ ने राहे पुलिस को सूचना दी. राहे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर एक हाइवा, एक जेसीबी, एक टर्बो और एक्सयूवी 300 कार को जब्त किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जूटी है. सिल्ली विधायक अमित महतो ने रात 11 बजे से सुबह 10 बजे तक बालूघाट में डटे रहे. उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि बालू का अवैध काम करनेवालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें