शहीद हवलदार व सिपाही की आठवीं पुण्यतिथि मनी

अमर जवान हवलदार प्रभु सहाय तिर्की के स्मारक स्थल पर मंगलवार को सैनिक संगठन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आठवीं पुण्यतिथि मनायी.

By ABHILASH SONU | April 8, 2025 10:15 PM
an image

इटकी.

देश की सरहद की रक्षा करते हुए इटकी प्रखंड के सेमरा गांव के अमर जवान हवलदार प्रभु सहाय तिर्की के स्मारक स्थल पर मंगलवार को सैनिक संगठन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आठवीं पुण्यतिथि मनायी. वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के सौजन्य से सेना मेडल से सम्मानित सैनिकों के शहादत दिवस पर संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह, सचिव एमपी सिन्हा, अशोक कुमार, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश, अनिल सिंह, एपी साहू, राकेश कुमार, एसएन चौबे ने नम आंखों से अमरत्व प्राप्त सेना मेडल से सम्मानित हवलदार प्रभु सहाय तिर्की और अमर सिपाही कुलदीप लकड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की. संगठन ने शहीद की मां व पत्नी को उपहार भेंट किया. इधर दूरभाष पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में छह अप्रैल को 21 बिहार रेजिमेंट के कारगिल चोटी पर भारत के सीमा पर ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन में झारखंड के दोनों सपूत अमर हो गये थे. मौके पर 150 पूर्व सैनिक, सीओ अनीस, जिप सदस्य रीना देवी, मुखिया रमेश महली सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version