Ranchi news : राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने की बैठक, बीएलए नियुक्ति पर हुई चर्चा
पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आयोग की पहल. पार्टियों को चुनना है बूथ लेवल एजेंट, राजनीतिक दलों ने रखीं अपनी बातें.
By RAJIV KUMAR | July 11, 2025 12:46 AM
रांची.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल एजेंट यानी बीएलए के चयन की प्रक्रिया बतायी गयी. पार्टियों को विधानसभा स्तर पर एक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना है. इसके बाद विधानसभा के हर बूथ के लिए एजेंट तय करना है. इसको बीएलए-टू कहा जायेगा. चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के साथ चुनाव के समय समन्वय कर काम करेगा. चुनाव के समय आयोग बीएलए-टू को उस बूथ की मतदाता सूची भी उपलब्ध करायेगा. इसके अलावा बीएलए-टू अपने क्षेत्र के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं. बीएलए-टू का उस बूथ की मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. बीएलए बनाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को इसकी सूची जिला में उपायुक्त सह रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ चुनाव आयोग के पास जमा करनी है. बैठक में भाजपा से सुधीर श्रीवास्तव, कांग्रेस से सूर्यकांत शुक्ला, झामुमो से सौरभ, राजद से डॉ मनोज कुमार सहित वाम व अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी
बैठक में कांग्रेस के श्री शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग की पहल सही है. इसमें कई सुधार की आवश्यकता है. चर्चा के दौरान इन बातों से चुनाव आयोग को अवगत कराया गया है. इधर, भाजपा के प्रतिनिधि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग की यह पहल कारगर है. इससे देश में पारदर्शी चुनाव संभव हो पायेगा. मतदाता सूची को लेकर किसी दल को कोई शिकायत नहीं होगी. इसके साथ ही मतदान के प्रति भी लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. राजनीतिक दलों की भी जवाबदेही सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।