हाथी ने घर किये क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण

मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड आने से ग्रामीण भयभीत हैं.

By ROHIT KUMAR MAHT | June 27, 2025 6:11 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड आने से ग्रामीण भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार जिला चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत के काली कुर्मिटोला में बीती रात लगभग 11 बजे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान काली कुर्मिटोला निवासी बासु उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे चावल खा गये और राैंद कर बर्बाद कर दिया. मवेशियों को भी मार डाला. इसके बाद हाथियों का झुंड मैक्लुस्कीगंज व चंदवा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल की ओर चला गया. घटना की सूचना मिलने पर डुमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो कुर्मिटोला पहुंची और बासु उरांव के क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया. पीड़ित बासु उरांव मजदूर है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उन्होंने सरकार से क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है. मामले में खलारी प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली है. फिलहाल झुंड चंदवा के जंगलों में है. उनपर नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है. उन्हाेंने ग्रामीणों से हाथियों के झुंड पर पत्थर आदि नहीं फेंकने व सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है.

फ़ोटो 1 – जंगली हाथियों के उत्पात से क्षतिग्रस्त घर व मुआयना करती जनप्रतिनिधि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version