Ranchi News: विकसित भारत बनाने के लिए एनसीसी के योगदान पर जोर

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची की ओर से एनसीसी अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 28, 2025 4:13 AM
feature

रांची. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची की ओर से एनसीसी अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार 25 से 27 अप्रैल तक होटल रेडिशन ब्लू में किया गया. सेमिनार में बिहार और झारखंड की विभिन्न एनसीसी इकाइयों के कुल 70 अधिकारियों ने भाग लिया. सेमिनार का विषय था- एनसीसी की प्रासंगिकता क्या. विकसित भारत 2047 की दिशा में बदलाव की आवश्यकता है. इस मौके पर विकसित भारत के लिए एनसीसी के योगदान पर जोर दिया गया.

बिहार और झारखंड के अधिकारी जुटे

इस आयोजन के तहत बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी एक साथ जुटे. मौके पर एनसीसी के भविष्य और इसे राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने को लेकर चर्चा की गयी. तीन दिवसीय सेमिनार में विचार किया गया कि आज के युवाओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए एनसीसी कैसे विकसित हो सकता है और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में कैसे योगदान दे सकता है. इस मौके पर एडीजी एनसीसी बिहार और झारखंड निदेशालय के मेजर जनरल एएस बजाज ने आधुनिक भारत में एनसीसी की प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए सतत् परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने नेतृत्व विकास, राष्ट्र निर्माण और युवाओं में उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version